COPA Trade Introduction,Safety and Precautions
ट्रेड परिचय, सुरक्षा एवं सावधानियां
Copa -computer operator and programming assistant
NCVT- National Council for vocational training
(COPA Trade Introduction,Safety and Precautions)
कोपा ट्रेड का क्षेत्र
Scopes in copa trade in hindi
1.computer operator
2. Computer lab assistant
3.data entry operator
4. smart accountant
5. web designer
6. computer programmer
7. computer training center
8. cyber cape
9. DTP center-desktop publishing center
10. CSC- common service center
सुरक्षा -किसी भी अनचाही आकस्मिक दुघर्टना से बचना ही सुरक्षा कहलाता है।
सुरक्षा के नियम
1. सिस्टम के पास कोई खाघ अथवा पेय पदार्थ ना लेकर जाए।
2. सिस्टम प्रयोग के बाद अवश्य बंद करें।
3. सिस्टम को वायरस से बचाने के लिए किसी भी बाहरी उपकरण को स्कैन किए बिना प्रयोग ना करें।
4. किसी भी सर्किट बोर्ड या पावर सॉकेट कोई स्पर्श ना करें।
5. कंप्यूटर केबल या विद्युत तारों को स्पर्श ना करें।
सुरक्षा संकेत -
1. सिस्टम के पास कोई खाघ या पेय पदार्थ ना लेकर जाए।
2. कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए स्किन किए बिना बारी उपकरण को ना डालें।
3. अपने माहपूर्ण फाइलो को व्यवस्थित रखें।
4. कंप्यूटर लैब में शांति बनाए रखें।
5. सिस्टम को प्रयोग करने के बाद शॉट डाउन करें।
6. आवश्यकता होने पर ही प्रिंट का कमांड दे।
आग🔥
किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का जलना ही आग कहलाता है।
आग जलने के तीन कारक
1. ईधन 2. ऊष्मा 3. ऑक्सीजन
प्रयोगशाला में आग लगने के कारण
Causes of fire in laboratory
1. विद्युत शाॅर्ट सर्किट अथवा अत्यधिक स्पार्किंग होना।
2. ज्वलनशील पदार्थों की उपस्थिति जैसे मिट्टी का तेल डीजल ,पेट्रोल ,एलपीजी गैस ,ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर आदी।
3. विस्फोटक पदार्थों की उपस्थिति होना।
4. बीड़ी सिगरेट के अंबुजा टुकड़े लापरवाही से इधर-उधर फेंक देना।
5. तापमान नियंत्रण की व्यवस्था ना होना।
आग के प्रकार
Types of fire
ज्वलनशील पदार्थों के आधार पर
1. श्रेणी A आग
लकड़ी, रबड़ ,कागज,कपड़ों आदि वस्तुओं से लगने वाली आग को श्रेणी A में रखा गया है।
इस आग को बुझाने के तरीके-पानी, रेत।
![]() |
कपड़ों से लगी आग |
2. श्रेणी B आग
ज्वलनशील द्रव्य पदार्थ जैसे मिट्टी का तेल, डीजल, पेट्रोल यदि में लगने वाली आग को श्रेणी B में रखा गया है।
इस आग को बुझाने के तरीके-कार्बन डाइऑक्साइड का छिड़काव।
3. श्रेणी C आग
गैस जैसे CNG, LPG यदि से लगने वाले आग श्रेणी C आग में रखा गया है।
इस आग को बुझाने के तरीके-कार्बन डाइऑक्साइड येलो इन यदि शुष्क रसायन गैस का छिड़काव।
LPG से लगी आग
4. श्रेणी D आग
बिजली के तारों एवं उपकरणों से लगने वाली आग को श्रेणी डी में रखा गया है।
इस आग को बुझाने के तरीके-कार्बन टेट्राक्लोराइड का छिड़काव।
विद्युत से लगी आगउपकरण में लगी आग
अग्निशामक यंत्र
Fire extinguisher
किसी भी वस्तु में लगी आग को बुझाने के लिए उपयोग किए गए यंत्र को अग्निशामक यंत्र कहा जाता है।
अग्निशामक यंत्रअग्निशामक यंत्र के प्रकार
Types of fire extinguisher
1. Soda acid fire extinguisher
इस प्रकार के यंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड को वायुदाब के साथ भरा जाता है।
उपयोग- श्रेणी A आग को बुझाने के लिए किया जाता है।
2.Foram type fire extinguisher
इस प्रकार के यंत्र में पानी के साथ झाग को अधिक वायु दबाव के साथ बार आ जाता है।
सोडियम बाइकार्बोनेट और एलमुनियम सल्फेट का प्रयोग किया जाता है।
उपयोग- श्रेणी Bआग को बुझाने के लिए किया जाता है।
3. Dry powder type fire extinguisher
इस प्रकार के यंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड या नाइट्रोजन गैस का शुष्क पाउडर को अधिक वायु दबाव के साथ भरा जाता है जो जलती हुई वस्तु से ऑक्सीजन के संपर्क को रोकता है।
उपयोग- श्रेणी C आग को बुझाने के लिए किया जाता है।
4. Carbon tetrachloride type fire extinguisine
इस प्रकार के यंत्र में कार्बन टेट्राक्लोराइड अथवा ब्रोमोंक्लोरो -डाइ-मिथेन नामक द्रव्य को अधिक वायु दबाव के साथ भरा जाता है।
उपयोग-श्रेणी D के आग को बुझाने के लिए किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें-characteristics and limitations of computer
Comments
Post a Comment